बदायूॅं जनमत। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्वीप अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के पंजीकरण एवं मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित की गई। साथ ही रंगोली बना कर जन जागरण हेतु रैली निकाली गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट रामजी लाल एवं विशिष्ट अतिथि स्वीप प्रभारी सरवर अली ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता ने तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट रामजी लाल ने छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्राओं को फॉर्म सिक्स (6) भरकर मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होंने निवास परिवर्तन, मतदाता सूची में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन तथा दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हाकन के लिए फार्म आठ (8) का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करने एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला।
गोष्टी को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव एवमं डॉ राजधारी यादव ने संबोधित किया। राजधारी यादव ने कहा कि लोकतंत्र का सशक्तिकरण एवं संरक्षण अनिवार्य मतदान से ही संभव है।
इस मौके पर डॉ सतीश सिंह यादव, इशराक अहमद, आशीष चौहान, अभिलाषा यादव, ने संबोधित करते हुए भारतीय संविधान में वर्णित मत देने के अधिकार एवं वोटर बनने के कर्तव्य की याद दिलाई। पवन कुमार, शगुन शर्मा, अनामिका सक्सेना, मुस्कान सागर, निखिल सिंह चौहान, शिवम कुमार, साक्षी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सरिता के निर्देशन में कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के मनमोहक रंगोली का निर्माण किया, जिसका अवलोकन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन के बाद डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं डॉ राजधारी यादव के नेतृत्व में एनएसएस एनसीसी के वॉलिंटियर्स ने आवास विकास कॉलोनी में रैली निकाली और मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाए। सिटी मजिस्ट्रेट रामजीलाल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ हुकुम सिंह, शशी प्रभा, डॉ सारिका शर्मा, डॉ ज्योति बिश्नोई, डॉ प्रेमचंद चौधरी, डॉ गौरव कुमार सिंह, संजीव शाक्य, सोनल राठौर, सौरभ कुमार, प्रिया, पायल जादौन, अनन्या मिश्रा, आराध्या मिश्रा, नीलम प्रजापति, आर्यन गुप्ता, मंजू वर्मा आदि उपस्थित थे।