बदायूॅं जनमत। शहर के श्याम नगर स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन बड़े ही गरिमामय ढंग से किया गया। विद्यालय ग्रीष्मावकाश के मध्य पड़ने वाले इस अति महत्वपूर्ण दिवस की उपयोगिता एवं सार्थकता को सहज ही अनुभूत किया गया। इस अवसर पर जहाँ गर्मियों की छुट्टियों का मजा ले रहे विद्यार्थियों को इस अवसर पर अपने माता पिता सहित कम से कम एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया, वहीं विद्यालय के प्रबंधन व शिक्षकों ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर प्रत्येक वृक्ष की देखरेख का संकल्प भी लिया।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ज्योति मेंहदीरत्ता के साथ अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता , प्रबंध प्रमुख ईशान मेंहदीरत्ता एवं श्वेता मेंहदीरत्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने प्रबंधन की ओर से अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व व उसमे वृक्षों के योगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने अपने उद्भाषाण में पर्यावरण को कुप्रभावित करने वाले कारकों व उससे होने वाली भयावहता पर प्रकाश डाला। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि आज के दिन वृक्षारोपण कर उस वृक्ष की देखरेख का भी संकल्प लेना होगा तभी आज का दिन सार्थक होगा व वही पर्यावरण के लिए उचित योगदान होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सौरभ गांगुली, सुषमा वर्मा, उत्कर्ष सक्सेना, शिराज अहमद एवं नोमान हारून आदि ने अपना सक्रिय सहयोग दिया।