बदायूँ जनमत। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हिन्दुस्तान मार्डन पब्लिक स्कूल ककराला के प्रांगण में लोकतंत्र की मर्यादा के अनुरूप बिना लोभ और भेदभाव के मतदान करने की शपथ ली गई। प्रबंधक मुस्लिम खां ने युवा मतदाताओं को संदेश दिया, उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 में की गई थी। इसीलिए इस दिन को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मतदान के प्रति जागरूक करना है।
विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में 18 साल के युग में हर एक व्यक्ति को चुनाव का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि निर्वाचक की गरिमा को अग्रणी रखते हुए निर्भीक, किसी भी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान किए जाना चाहिए।
