उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर चार ब्लॉकों के शिक्षकों ने पैदल चलकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

शिक्षा

बदायूॅं जनमत। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आव्हान पर वज़ीरगंज, आसफपुर, इस्लामनगर और बिसौली ब्लॉक के शिक्षकों ने बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य को सैकड़ों की संख्या में पैदल निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यता पुरानी पेंशन की बहाली, उपार्जित अवकाश, द्वित्तीय शनिवार अवकाश, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति, कैशलेस चिकित्सा, 12 वर्षीय चयन वेतनमान, विद्यालयों में 5 घण्टे का शैक्षिक कार्य, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति आदि को मुख्यता शामिल किया गया।
इससे पूर्व बैठक में आगामी रणनीति के बारे में भी बताया गया, जिसमें 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रस्तावित है। सड़क पर मार्च के दौरान महिलाओं के हाथों में मांगे लिखी हुई तख्तियां व बैनर पोस्टर थे। इस अवसर पर तहसील प्रभारी बिसौली विनेश मिश्रा, मधुकर उपाध्याय, शेलेंद्र सिंह, यतीन्द्र शर्मा, अनुज शर्मा, कैलाश सिंह, सलमान खान, रघुवेंद्र शर्मा, हिलाल अहमद, शोभित यादव, शशिकांत, सारभानु, अर्चना वार्ष्णेय, प्रयांशु गौड़, राजेश शर्मा, हरीश, सचिन, महेंद्र, नौशाद, अजीत, महावीर, कौशल जौहरी, संदीप, मंजीत, अमित शर्मा, सुरजेश, मुनेश, उमेश गंगवार, नीलम, अनीता, सीमा, मीनाक्षी, फरहा नाज, प्राची गुप्ता, रानी, खुश्बू, चंचल, सुबोध, अशोक पाल, श्यामाचरण, बागेश, हेतराम, सौरभ, द्वारिकाप्रसाद, जगतपाल, चंद्रेश, सरोज, आशा भट्ट, उर्मिला गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *