बदायूॅं जनमत। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा एवं वायवा की तिथि घोषित कर दी गई हैं। जिसके चलते बीए पंचम सेमेस्टर अर्थशास्त्र की मौखिकी परीक्षा 19 फरवरी को प्रातः 11 बजे से होगी। शेष सभी परीक्षाएं 20 फरवरी को संपन्न होंगी।
यह सूचना कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल दी है। उन्होंने बताया कि बीए प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर शारीरिक शिक्षा विषय के छात्र छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे से होगी। एमकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की मौखिकी परीक्षा भी 20 फरवरी को 10 बजे से होगी। एमए राजनीति विज्ञान प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की मौखिकी परीक्षा भी 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे से होगी। बीएससी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के वनस्पति विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा भी 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे से होगी।
प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वे प्रवेश पत्र के साथ समय से उपस्थित रहें। अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित घोषित किए जाएंगे। जिसके लिए परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
