बदायूॅं जनमत। आधार कार्ड बनवाने में आ रही दिक्कतों के चलते शासन ने श्रीट्रोन इंडिया लिमिटेड संस्था को पूरे जिले में शत प्रतिशत आधार कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही 10 -10 मशीनें प्रत्येक जिले को भेजने और विद्यालयों में कैम्प लगाकर छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाने का आदेश दिया है। संस्था के जिला समन्वयक मोहम्मद सलमान ने बताया कि अभी प्राथमिक विद्यालय नौनी टिकन्ना, उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरवारा उझानी, नेहरू आदर्श इण्टर कालेज अलापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय म्याऊं, प्राथमिक विद्यालय समरेर, प्राथमिक विद्यालय उसहैत प्राचीन में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही अन्य विद्यालयों में कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाए जायेंगे। उन्होंने सभी अभिभावकों से समय पर पहुंच कर आधार कार्ड बनवाने की अपील की है।
