बदायूॅं जनमत। थाने में फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक की मौत के बाद मंगलवार देर रात शव लखनऊ से बदायूं लाया गया। यहां उघैती समेत चार थानों की पुलिस पूरे गांव में तैनात रही। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
उघैती थाना पुलिस ने 22 जून की रात पन्नालाल निवासी गांव सलामतपुर भूड़ को हिरासत में लिया था। पन्नालाल के खिलाफ रेप व पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट से जमानत के बाद वह काफी वक्त तक तारीख पर नहीं पहुंचा तो अदालत ने वारंट जारी कर दिए थे। इन्हीं वारंट के चलते पुलिस उसे उठाकर ले गई थी। जबकि 23 जून को सुबह पन्नालाल ने थाना परिसर में फंदे पर लटक कर जान देने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की है।
युवक का उसी दिन से इलाज चल रहा था और लखनऊ तक इलाज कराया गया। हालांकि उसे नहीं बचाया जा सका तो पोस्टमार्टम के बाद शव यहां पहुंचा। शव के अंतिम संस्कार में इलाके के तमाम लोगों की भीड़ उमड़ गई। वहीं निगरानी के तौर पर उघैती समेत बिल्सी, सहसवान व इस्लमनगर थानों का फोर्स भी तैनात रहा। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार का कोई विरोध सामने नहीं आया। नतीजतन अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।