बदायूॅं जनमत। दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका छोटा भाई घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार युवक मामूली रूप से चोटिल हुआ। वह हादसे के बाद वहां से चला गया।
उझानी-बिल्सी रोड पर रोहन गांव के पास हुए हादसे में उझानी निवासी रोहित कुमार (24) पुत्र छोटेलाल शुक्रवार शाम अपने भाई ऋतिक कुमार के साथ एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने बिल्सी गए थे। दोनों भाई देर शाम घर लौट रहे थे तभी रोहान गांव के नजदीक सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक टकरा गई। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया था, जहां से रोहित कुमार को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था, लेकिन देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
दो बाइकों की टक्कर में चार युवक घायल…
उधर कादरचौक रोड पर शनिवार सुबह दो बाइकें आपस में टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार चार युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बाजारकलां मोहल्ला निवासी रोहित (23) का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया। तीन घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर ले गए। बाइक सवारों में कोई भी हेलमेट नहीं लगाए था।