बदायूँ जनमत। डीआईओएस डा. प्रवेश कुमार व एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा ने परीक्षा केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने एम एल इंटर कालेज के स्ट्रांग रूम को भी चैक किया।
डीआईओएस व एसडीएम ने बिसौली स्थित मदनलाल इंटर कालेज में सुबह की पाली में चल रही हाईस्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों के अलावा स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। साथ ही केन्द्र व्यवस्थापक नरेन्द्र पाल सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां 582 में से 96 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई बसई व त्रिवेणी इंटर कालेज भटपुरा में हाई स्कूल विज्ञान और इंटरमीडिएट गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। मई बसई के केन्द्र व्यवस्थापक डा. घनश्याम दास ने बताया कि प्रथम पाली में हाई स्कूल विज्ञान में 418 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 33 ने परीक्षा छोड़ी। उधर शाम की पाली में इण्टर गणित और जीव विज्ञान मे 165 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 26 ने परीक्षा छोड़ी। यहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट सर्वेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा पुलिस बल तैनात रहा। केन्द्र पर बाह्य केंद्र व्यवस्थापक आशीष गुप्ता परीक्षा प्रभारी रामाधार शर्मा, परीक्षा सहायक हरदीप सिंह, अंकित सिंह, कामेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अमित पाराशरी, आशीष, विश्वेश पाठक आदि उपस्थित रहे।