बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत निवासी जितेन्द्र कुमार गौतम व उनको युवा साथियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उसहैत में बाबा साहब डॉ भीमरॉव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने की मांग की जा रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है कि नगर पंचायत उसहैत में जाटव समाज का युवा जो पड़ा लिखा है वो बाहर पड़ कर आया है और अब जागरूक हो गया है, वो अपना अधिकार अपने चेयरमैन से मांग रहा है। हमने आपको दो पंच वर्षीय जिता दिया हमने आपसे कुछ मांगने की आपेक्षा नहीं की लेकिन आज हम आपसे नगर उसहैत में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की स्थापना चाहते हैं।
हम हर वर्ष उनकी जयंती अपनी निजी जगह में मनाते हैं। आदमी की जरूरतों के अनुसार खाली पड़ी जगहों पर उसने मकानों का निर्माण करा लिया। उसहैत में एक भी बाबा साहेब की मूर्ति नहीं है। अब बताओं हम जयंती मनाने कहां जायें। हम आपसे कुछ नहीं मांगते बस इतना कर दीजिए कि नगर पंचायत में खाली पड़ी कोई जगह हमें दे दीजिए बाकी हम सब युवा साथी उसका निर्माण करा लेंगे। अब जाटव केवल वोट नहीं है जीता जागता इंसान है। अब जाटव समाज की एक मांग पूरी ना होने पर उसहैत में किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया जाएगा।