शिक्षक दिवस : किसी भी समाज मे शिक्षकों का स्थान बहुत ऊँचा होता है – धर्मेंद्र यादव

राजनीति

बदायूँ जनमत। शिक्षक दिवस के अवसर पर पिनेकल इंटरनेशनल स्कूल नवादा रोड भटपुरा, बिसौली पर “सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह” आयोजित किया गया। जिसमे मुख्याथिति के रूप में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि किसी भी समाज मे शिक्षकों का स्थान बहुत ऊँचा होता है। भारतीय परंपरा में गुरु को भगवान से बड़ा बताया गया है। किसी एक व्यक्ति के शिक्षित होने से पूरी पीढ़ी के शिक्षित होने की संभवनाएं प्रबल हो जाती है। इसिलये शिक्षक को इस देश में बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। 5 सितम्बर 1962 से पूरे देश में शिक्षक दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।आज के दिन महान शिक्षक व दार्शनिक, देश के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होने के कारण उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
13 मई 1962 को जब डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने तब उनके छात्रों ने बड़े स्तर पर उनका जन्मदिन मनाने की स्वीकृति माँगी। इस पर डॉ0 राधाकृष्ण ने कहा कि अगर वे इस दिन को देश भर के शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाएंगे तो मुझे बहुत गर्व होगा। इस तरह देश मे पहली बार 5 सितम्बर 1962 को डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया।उन्होंने आगे कहा कि जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है तब तब शिक्षकों के लिये तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया है और यदि सपा सरकार बनती तो पुरानी पेंशन तुरन्त बहाल की जाती।


इस मौके पर निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, ओमकार सिंह यादव पूर्व मंत्री, बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या, सहसवान विधायक ब्रजेश यादव, पूर्व विधायक आर के शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत मधु चंद्रा, कैप्टन अर्जुन यादव, आशीष गर्ग, सुषमा मौर्या प्रधानाचार्य, रवि जौहरी पिनेकल इंटरनेशनल अकेडमी, महेंद्र प्रताप, निहाल मौर्या, घनश्याम माहेश्वरी, शाहनवाज खान, सुरेंद्र यादव, बनबारी लाल पाठक, मिंटू पाठक, मनोहर सिंह यादव, मोहर पाल, राहुल, सोमेश, विपिन, राजीव यादव आदि मौजूद रहे।
इसके पश्चात धर्मेन्द्र यादव ने बिसौली नगर में वरिष्ठ व्यापारी हरिबाबू के आकस्मिक निधन पर, ग्राम दबथरा में हरिओम यादव के पिता के आकस्मिक निधन पर, ग्राम कुआ डांडा में सतीश यादव के भाई के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *