बदायूॅं जनमत। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा ने चित्र पर माल्यार्पण कर और केक काटकर जयंती मनाई। अंबेडकर पार्क समिति ने मुख्तार अहमद बाबा को भीमराव अम्बेडकर जी का चित्र देकर सम्मानित किया और कहा कि इतिहास में जन्मे कई सारे महापुरुषों में से एक बड़ा नाम है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का, जिन्होंने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए। डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसे ही एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे। जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। हर वर्ष 14 अप्रैल को पूरे भारत में अंबेडकर जयंती मनाई जाती है।
इस मौके पर अली अल्वी, वासूदेव, सागर, अरशी खान, नंदराम, शिवकुमार, विनोद कुमार, राममूर्ति, फरीद हुसैन, राजू सागर आदि लोग मौजूद रहे।