बदायूॅं जनमत। रविवार को परिजनों से नाराज होकर घर से गए इंटरमीडिएट के छात्र का शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव प्रसिद्धपुर निवासी अतुल कुमार सिंह (19) पुत्र महावीर सिंह गांव गनगोला स्थित एक इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र थे। परिजनों के अनुसार अतुल कुमार रविवार शाम परिजनों से नाराज होकर घर से चले गए थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। अगले दिन सुबह ग्रामीण खेत पर जा रहे थे। गांव के पास जंगल में खेत पर अतुल का शव पेड़ पर लटका देखा। सूचना मिलने पर परिजन विलाप करते हुए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं है कि अतुल कुमार ने फंदा क्यों लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।