बदायूॅं जनमत। शहर के लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की बस की चपेट में आकर एक कुत्ते की मौत हो गई। जिसका वीडियो जनमत एक्सप्रेस ने प्रसारित किया था। इस मामले में बस चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज गया है। यह कार्रवाई पुलिस ने पशु प्रेमी दीपेश दिवाकर की तहरीर पर अमल में लाई है।
हादसा 19 अप्रैल को दोपहर दो बजे थाना सिविल लाइंस इलाके के मोहल्ला नेकपुर में हुआ। मुकदमे के मुताबिक छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर दोपहर लगभग दो बजे लार्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की बस नेकपुर से गुजर रही थी। इस दौरान गली संख्या तीन के पास बैठे एक कुत्ते को बस ने चपेट में ले लिया। जिससे उसका पेट फट गया। उसकी आंतें बाहर आ थीं। वहीं जबड़े से खून बाहर आना शुरू हो गया। बस का चालक और सहचालक बस लेकर वहां से निकल भाग निकले। कुछ देर बाद घायल कुत्ते की मौत हो गई। तहरीर में यह भी जिक्र है कि कुत्ता खुद को बचाने के लिए सड़क के पार भी गया लेकिन वहां कलावती मेडिकल स्टोर वाले ने उस पर पानी फेंककर भगा दिया। इस पूरे मामले में स्कूल बस चालक की गलती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
