बदायूॅं जनमत। न्यू होप्स पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ककराला में शनिवार को मदर्स डे पूर्व दिवस पर विशेष रूप से मनाया गया। विद्यालय द्वारा यह आयोजन मातृत्व के सम्मान में किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह और स्नेह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी कक्षाओं में बच्चों को मदर्स डे का महत्व समझाकर की गई। इसके बाद बच्चों ने अपनी माताओं के लिए रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें मुख्य रूप से हाथ से बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड्स, टी-शर्ट प्रिंटिंग, थीम-बेस्ड क्राफ्टिंग, फूलों की सजावट, रंगोली निर्माण तथा अन्य कलात्मक प्रस्तुतियां शामिल थीं। छोटे-छोटे बच्चों ने जब रंग-बिरंगे कार्ड्स पर अपनी भावनाएँ उकेरीं और टी-शर्ट पर अपनी माँ के लिए विशेष संदेश लिखे, तो वह दृश्य अत्यंत भावुक कर देने वाला था। बच्चों की आंखों में अपनी माँ के लिए जो प्यार था, वह उनकी रचनाओं से साफ झलक रहा था। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि बच्चों के भीतर पारिवारिक संस्कार, माँ के प्रति आदर और संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देने का एक सशक्त प्रयास सिद्ध हुआ।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक अयान ख़ान ने कहा “माँ हमारी पहली गुरु होती है, जो बिना किसी अपेक्षा के हमें संवारती है। आज के इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को यह अनुभव कराना है कि एक माँ के त्याग, प्रेम और संघर्ष की कोई तुलना नहीं, उनके चेहरे की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।” प्रधानाचार्य बीआर सिंह ने भी बच्चों और शिक्षकों के प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और भावनात्मक विकास भी सुनिश्चित होता है।मदर्स डे के इस विशेष आयोजन में न केवल बच्चों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, बल्कि विद्यालय ने यह संदेश भी दिया कि सच्ची शिक्षा वही है, जो जीवन मूल्यों को साथ लेकर चले।