बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूं शाखा में कक्षा 12 के छात्र व छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता व श्वेता मेहँदीरत्ता ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम कक्षा 11 के बच्चों ने एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। अपने सीनियर्स के लिए उनकी प्रतिभा के अनुकूल जूनियर्स ने मज़ेदार शीर्षक भी तैयार किए जिनको सुनकर सीनियर्स खूब खिलखिलाये। लघु नाटिका प्रस्तुत कर जूनियर्स ने सभी दर्शकों को तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया। समारोह में उत्तम वेशभूषा दिव्यांश गुप्ता (बॉयज़), प्रशमी यादव (गर्ल्स), मि॰फेयरवेल अनिरुद्ध सारस्वत (बॉयज़), मिस फेयरवेल मेघा चौहान (गर्ल्स), मि॰ब्लूमिंगडेल जगमीत सिंह व मिस ब्लूमिंगडेल आकांक्षा सिंह को चुना गया। अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता के शब्दों ने बच्चों को भावविभोर कर दिया।
अंत में प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेज़ी प्रवक्ता सैफ़ उद्दीन व अवनीत कौर ने किया।