बदायूँ जनमत। राष्ट्रीय आवाह्न पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में जनपद में जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में चल रही ब्लॉक स्तरीय भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आज जनपद यात्रा में आज मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव तनवीर सफदर मौजूद रहे।
आज ब्लॉक सलारपुर के ग्राम चांदोरा से औरनागबाद माफी और उझानी ब्लॉक में ग्राम भैसोरा, कादरचौक ब्लॉक के ग्राम चमोरी में यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल हुए मुख्यातिथि प्रेमप्रकाश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पार्टी के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही न्याय यात्रा को रोकने के लिए असम सरकार ने कई तरह की साजिशें कीं। केंद्र सरकार के इशारे पर उसने लगातार व्यवधान डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल करते हुए कहा कि आखिर न्याय यात्रा से इतना डर क्यों है? उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलंदशरह में जनसभा की है, लेकिन वह बताएं कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अब तक क्या किया? आखिर 2014 से 22 के बीच 100474 किसानों के आत्महत्या के लिए कौन जिम्मेदार है? विशिष्ट अतिथि तनवीर सफदर ने कहा कि भाजपा सरकार ने कृषि बजट में कटौती की। किसान सम्मान निधि में से 2 करोड़ 29 लाख किसानों का नाम क्यों काट दिया गया? प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को मुआवजा देने के बजाय निजी कंपनियों के मुनाफा कमाने के पीछे किसका हाथ है? गन्ना किसानों का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि गन्ने का मूल्य सिर्फ 20 रुपया बढ़ाया गया है, जो नाकाफी है। उन्होंने कहा जननायक राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जो 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है, उस यात्रा में हम सबको शामिल होकर उसे सफल बनाना है और लोकतांत्रिक विचारों की इस लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाना है। जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा नितीश जी को देख कर गिरगिट भी शर्मिंदा हैं, जनता माफ़ नहीं करेगी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को देखते हुए भाजपा बौखलाई हुई है और लोगों का ध्यान हटाने के लिए बिहार में नीतीश कुमार को ये सब करने के लिए तैयार किया है। लोस चुनाव में समय कम है और ये बात सत्ता में बैठे मोदी जी को मालूम हो गई है कि उनके हाथ से सत्ता जा रही है। बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले आगामी लोकसभा चुनावों में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनेगी। देश में कोई ऐसा बचा नहीं, जिसे मोदी जी ने ठगा नहीं। उन्होंने कहा किसानों की शहादत, बेवजह सैनिकों की शहादत, महिलाओं की रसोई से राशन छीन लिया बहन बेटी बचाओ के नारे लगा कर उनकी इज्जत पे हमला ये लोग करते हैं। नौजवानों से नौकरी के वादे किए और रोजगार छीन लिया। इनकी आत्मा अडानी और अम्बानी के पास गिरवी रखी हैं। देश गरीबी और भुखमरी के अंतिम दौर से गुज़र रहा है उन्होंने कहा सबकी उम्मीद राहुल गांधी जी से हैं। इस अवसर पर आव्हान किया गया कि राहुल गांधी का ज्यादा से ज्यादा संख्या में समर्थन करते हुए 30 जनवरी 2024 को जनपद मुख्यालय पर यात्रा समापन पर पहुँचे।
इस अवसर पर प्रदीप सिंह, सुनीता सिंह, वीरेश तोमर, रफत अली, आकिल हुसैन, बाबू चौधरी, लाल मियां ब्लॉक अध्यक्ष मोधवराज राजपूत, धर्मेंद्र, ओमवीर शाक्य, सर्वेश, विरासत, अशोक कश्यप, इखलास हुसैन, वीरपाल यादव, सोमवीर, नत्थू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।