बदायूॅं जनमत। पुलिस ने आज एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो हिंदूवादी संगठन की आड़ में लोगों से रंगदारी मांगने और उनका अपहरण करके जबरिया रकम छीनने का काम करता था। पकड़े गए छह आरोपियों में एक विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा दल भारत का जिलाध्यक्ष बाबी गुप्ता उर्फ विपिन भी शामिल है, जो गौशालाओं में गंदगी की शिकायत करने की धमकी देकर गौशाला संरक्षक से 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। आरोप है रकम नहीं देने पर अपने साथियों के साथ जबरन उसे गाड़ी में डालकर उसका अपहरण किया और उसके पास रखे पांच हजार रुपये छीन लिये। जिसमें पुलिस ने रंगदारी अपहरण और लूट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बाबी गुप्ता और उसके पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव उदैया नगला निवासी पीड़ित सुनहरी देवी पत्नी स्वर्गीय राजबहादुर ने बताया कि वह वर्तमान में ग्राम प्रधान है। मेरे गाँव में सरकारी गौशाला है। जिसकी देखरेख मेरा पुत्र विमलेश करता है। जिसकी उम्र करीब 18 वर्ष है। विगत 23 मार्च को मेरा पुत्र विमलेश अपनी गाडी बुलेरो से अपने निजी कार्य से उसावां गया था। तभी उसके मोबाईल नम्बर पर फोन आया जिसमें कहा मैं विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा दल भारत का जिलाध्यक्ष बोल रहा हूँ और उदैया नगला की गौशाला में हूं चैक करने आया हूं। आपने गौशाला मे बहुत गन्दगी कर रखी है। गायों की सही देखभाल नहीं हो रही है। इस सूचना पर मेरा लड़का विमलेश अपनी बुलेरो गाड़ी से गौशाला पहुँचा तो वहां पर तीन चार मोटर साईकिल जिनमें से मोटर साईकिल डीएल 5 एससीएफ 6230 केटीएम व यूपी 24 एवाई 4940 केटीएम आदि खड़ी थी और बाबी गुप्ता उर्फ विपिन, अनुज गुप्ता पुत्रगण पूरनलाल गुप्ता, पूरनलाल गुप्ता पुत्र स्वा• श्रीराम गुप्ता, राहुल भारद्वाज पुत्र बबलू भारद्वाज निवासी वार्ड संख्या 06 कस्बा उसहैत, सागर राठौर पुत्र विनोद राठौर निवासी वार्ड संख्या 09 कस्बा उसहैत, भूरे पुत्र हैदर निवासी मोहल्ला पजावां कस्बा उसहैत, अनुज यादव पुत्र राकेश यादव, मोहित यादव पुत्र दिनेश यादव निवासीगण ग्राम रौता थाना उसहैत जिन्हे मेरा पुत्र पहले से जानता था, सभी लोग गौशाला में मौजूद मिले। जिन्होंने सामूहिक रूप से विमलेश को धमकाते हुए बताया कि हम लोग गौशाला की चैकिंग रिपोर्ट तुम्हारे खिलाफ उच्चाधिकारीगण को भेज देंगे। गायों को मार डालने की रिपोर्ट लिखवाकर तुमको जेल भिजवा देंगे। यदि बचना चाहते हो तो 50 हजार रूपया हमें दो। मेरे लड़के ने मना कर दिया। तो सभी लोग मेरे लड़के को जबरदस्ती जान से मारने की नियत से पकड़ कर बुलोरो गाडी से ले गये। रौता गांव से पहले जगंल मे बनी फर्टीलाइजर की दुकान पर ले जाकर पैसा देना का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस। पर मेरे लड़के के पास 5 हजार रूपये थे वो उसने अनुज गुप्ता को दे दिये। बकाया 50 हजार रूपया दो घण्टे मे देना का विश्वास दिलाया। तब मेरे लड़के को छोड़ा। मेरे लड़के ने घर आकर सारी बात मुझे बतायी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर 8 नामजद में से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर अपहरण, रंगदारी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में आठ लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें बाबी गुप्ता उर्फ विपिन, अनुज गुप्ता, पूरनलाल गुप्ता, राहुल भारद्वाज, अनुज यादव व मोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दो आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।