बदायूं में शादी के 8 महीने बाद विवाहिता की मौत; दादा बोले- दहेज के लिए ससुराल वालों ने ज़हर देकर मार डाला

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। सहसवान कोतवाली क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता की कथित तौर पर जहर देकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान नदायल गांव निवासी आयशा फातिमा (24) के रूप में हुई है। आयशा की शादी 20 अप्रैल 2024 को जफर पुत्र मुनसिर के साथ हुई थी। मृतका के दादा सरफराज के अनुसार, शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में चार लाख रुपये और कार की मांग को लेकर आयशा को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर उसकी पिटाई भी की जाती थी।
गांव के एक व्यक्ति ने सरफराज को फोन कर सूचित किया कि ससुराल वालों ने आयशा को जहर दे दिया है। जब परिवार ससुराल पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। आयशा को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। ससुराल पक्ष मौके से फरार हो गया। सहसवान कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *