मिसाल : बदायूं में मंदबुद्धि युवक की मौत पर हिंदू मुसलमानों ने मिलकर दफनाया 

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। जिले के कस्बा उसहैत में आकर लगभग एक साल से फुटपाथ पर जिंदगी गुजार रहा एक मंदबुद्धि युवक की आज मौत हो गई। अचानक हुई मौत पर लोगों ने शोक व्यक्त किया। वहीं उसे हिंदू रीति रिवाज से नगर के हिंदू मुसलमानों ने एकता की मिसाल कायम करते हुए सोत नदी किनारे मिलकर उसे दफन कराया।
इस दौरान नगर के तुफैल, अनीस, सुधीर यादव, रामवीर आचार्य जी, मास्टर रामपाल, शमीम, आमिर, हसरत हुसैन फारूकी, अशरफ अली, अब्दुल नबी, आसिब अली, बकील अहमद, क़ासिम, सलमान, रफीक, नबीजान, आशिक अली, शमीर, शकील, सलमान शाह, शाहिद, बबलू अली, मोहम्मद आशु, जुनैद, ज़ुबैर, सगीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

मंदबुद्धि युवक की शव यात्रा निकालते हुए हिंदू मुस्लिम : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *