बदायूँ जनमत। जिले के कस्बा उसहैत में आकर लगभग एक साल से फुटपाथ पर जिंदगी गुजार रहा एक मंदबुद्धि युवक की आज मौत हो गई। अचानक हुई मौत पर लोगों ने शोक व्यक्त किया। वहीं उसे हिंदू रीति रिवाज से नगर के हिंदू मुसलमानों ने एकता की मिसाल कायम करते हुए सोत नदी किनारे मिलकर उसे दफन कराया।
इस दौरान नगर के तुफैल, अनीस, सुधीर यादव, रामवीर आचार्य जी, मास्टर रामपाल, शमीम, आमिर, हसरत हुसैन फारूकी, अशरफ अली, अब्दुल नबी, आसिब अली, बकील अहमद, क़ासिम, सलमान, रफीक, नबीजान, आशिक अली, शमीर, शकील, सलमान शाह, शाहिद, बबलू अली, मोहम्मद आशु, जुनैद, ज़ुबैर, सगीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
