बदायूॅं जनमत। सड़क हादसे में मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 6 अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना दातागंज कोतवाली के बरेली-दातागंज रोड पर ब्रह्मपुर गांव के पास हुई। चुटमुरी गांव निवासी जनार्दन (36) अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ ऑटो में बरेली रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
उनके साथ पत्नी प्रीति (33), बेटा अर्जुन (15) और एटा जिले की शिवानी (30), उसकी बेटियां नेहा (5) और पलक (1) थीं। ब्रह्मपुर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ईको कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन खाई में जा गिरे। जनार्दन की मौके पर ही मौत हो गई। नेहा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं प्रीति, अर्जुन, शिवानी और पलक को गंभीर चोटें आईं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई के अनुसार पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।