बदायूॅं जनमत। थाना मूसाझाग क्षेत्र के फरीदापुर गांव का रहने वाला युवक बब्लू थाना उझानी क्षेत्र के अब्दुल्लागंज गांव में अपने बहनोई संजू के यहां रहता था। गुरुवार को बब्लू को जिला अस्पताल में देखा गया । बताया जाता है शाम को बब्लू जिला अस्पताल के पार्क में बैंच पर लेट गया और उसकी मौत हो गई। वहीं शाम को पार्क में टहल रहे लोगों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी । सूचना पर अस्पताल प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बब्लू की जेब में मिली एक पर्ची में लिखे मोबाइल नम्बरों के सहारे परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बब्लू के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम को भेजा है।