बदायूॅं जनमत। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर थाना वजीरगंज के गांव रेहड़िया के नजदीक रविवार सुबह दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं, जिसमें एक बाइक सवार खाई में जा गिरा और दूसरा सड़क पर। उसी दौरान हाईवे से गुजर रहे ट्रक ने सड़क पर गिरे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बाबट निवासी विपिन कुमार (35) वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सहावर खेड़ा में रहकर डीजे और जनरेटर आदि किराये पर उठाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वह रविवार सुबह करीब 11 बजे बाइक से बिसौली की ओर जा रहा था। तभी रेहड़िया के नजदीकह हादसा हो गया, जिसमें विपिन कुमार की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। उसका चालक भी पकड़ लिया है। दूसरा बाइक सवार मौके से भाग गया।
ककोड़ा मेला से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत…
कादरचौक बदायूं रोड पर शनिवार रात ग्राम असरासी के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से करीब 35 वर्षीय अरुण गुप्ता की मौत हो गई। अरुण गुप्ता शहर के मोहल्ला नई सराय के रहने वाले थे। वह भगवान के कपड़े सिल कर बेचते थे। शनिवार शाम अकेले बाइक लेकर ककोड़ा मेला गए थे। मेला से देर रात घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर लग गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।