कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 37 लोगों पर थाना सिविल लाइन में हुई FIR, ADG से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं मोरपाल प्रजापति एडवोकेट व अन्य 36 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना सिविल लाइंस में हुई एफआईआर को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कुमुद गंगवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अपर महानिदेशक बरेली से मिला। कुमुद गंगवार ने अपर महानिदेशक को अवगत कराया कि दिनांक 18 मार्च 2023 को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह, एडवोकेट मोरपाल प्रजापति थाना कादरचौक के गांव लभारी के ग्रामीणों के साथ कोई चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करने क्षेत्राधिकारी उझानी के पास गए थे। वहीं कोई कांग्रेस का पदाधिकारी या कोई ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास की तरफ‌‌ पहुंच गया। परंतु 18 तारीख को उप निरीक्षक नरेश कुमार द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं 36 के विरोध जाम लगाने की रिपोर्ट लिखवा दी गई, जो कि नितांत झूठी है। ना इसका कोई प्रमाण उप निरीक्षक के पास है।आज कल हर एक के पास एंड्राइड मोबाइल है, जो हर‌ गतिविधि पर तुरंत फोटो खेंचता है। अगर कांग्रेसजनों ने या ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर कोई जाम लगाया है उसका कोई फोटो अवश्य होगा। जांच एजेंसी को उनको वो फोटो‌‌ देना‌ चाहिए।
उधर इस संबंध में अपर महानिदेशक ने बात सुनने के उपरांत सक्षम अधिकारी से जांच कराने की बात कही है। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष आतिफ खांन, जिला महामंत्री राम रतन पटेल, जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर साथ में रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *