बदायूॅं जनमत। समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाला सलीम शेरवानी गुट 06 मार्च को सहसवान में ‘सेकुलर महा पंचायत’ का आयोजन करने जा रहा है। उम्मीद है कि इसी पंचायत में शेरवानी गुट अपने सियासी पत्ते खोलने सकता है। इसका आयोजन सहवान के नारायण भवन में होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्टर के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी अपने समर्थकों के साथ सहसवान में 06 मार्च को ‘महा पंचायत’ का आयोजन करेंगे। उन्होंने इसका नाम सेकुलर ‘महा पंचायत’ रखा है। इसमें सलीम शेरवानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री आबिद रज़ा करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष यादव उपस्थित रहेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि शेरवानी गुट किस दल में जायेगा इसकी घोषणा इसी कार्यक्रम में हो सकती है। वहीं यह भी तय हो सकता है कि लोकसभा चुनाव में कौन किस सीट से मैदान में होगा।
