बदायूॅं जनमत। गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बरेली में इस्वा सीजन-2 क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ रविवार को हुआ। इसमें फाइनल मैच जीतकर बदायूं टाइगर्स ने ट्राफी पर कब्जा किया। इस्वा के सचिव और बदायूं टीम के मालिक डॉक्टर शकील अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत गंगाशील ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. शालिनी माहेश्वरी ने की। प्रतियोगिता में शाहजहांपुर, बरेली और बदायूं के डॉक्टर्स शामिल हुए। 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया, जिसमें ग्रुप ए से रोहिल्ला फाइटर्स और नईम फिजा फाइटर्स सेमीफाइनल में पहुंची और ग्रुप बी से हैदर चिश्ती सुल्तान और बदायूं टाइगर्स सेमीफाइनल में पहुंचीं। पहला सेमीफाइनल हैदर चिश्ती सुल्तान और रोहिल्ला फाइटर्स के बीच में हुआ जिसमें रोहिल्ला फाइटर्स विजेता बनी। दूसरा सेमी फाइनल बदायूं टाइगर्स और नईम फिजा फाइटर्स के बीच में खेला गया जिसमें बदायूं फाइटर्स ने जीत हासिल की। फाइनल मैच में बदायूं टाइगर्स ने रोहिल्ला फाइटर्स को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
टीम के कैप्टन डॉ मुदस्सिर ने बताया कि टूर्नामेंट की विशेष बात यह रही कि बदायूं टाइगर्स ने अपना कोई भी मैच नहीं हारा और वो फाइनल जीत कर अजय रही। मैन ऑफ द मैच डॉ. आकिब, बेस्ट फील्डर अवॉर्ड डॉ. अली सईद, बेस्ट बैट्समैन डॉ. आकिब, बेस्ट बॉलर डॉ. मोहम्मद आसिफ को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज डॉ. आकिब रहे। ट्रॉफी विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार, आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. आरके सिंह, एक्स प्रेसिडेंट एंड स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन डॉ. रवि, इस्वा प्रेसिडेंट डॉ. अनीस बेग और इस्वा प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. फाजिल और इस्वा के सचिव डॉक्टर शकील अहमद ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
डॉ. डब्ल्यू एच सिद्दीकी, डॉ. सबा चिश्ती, डॉ. शगुफ्ता यासमीन, डॉ. सबीन हसन, डॉ. फहमी, डॉ राबिया, डॉ नसीरुद्दीन, डॉ. लईक अहमद, डॉ. फिरासत हुसैन, डॉ. अयूब अंसारी, डॉ. सालिक अहमद, डॉ. ताहिर हुसैन, डॉ. रमजान, डॉ. अरशद, डॉ जीशान अंसारी, डॉ खुर्रम मौजूद रहे। बदायूं टीम के सह मालिक डॉ मेहराज हुसैन ने जीत पर सभी को मुबारकबाद पेश की।