बदायूॅं जनमत। थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी रामनाथ अपनी पत्नी राखी के साथ पास के गांव गढ़िया रंगीन में डाक्टर के पास दवा लेने गए थे। वहीं उनका डेढ़ साल का बेटा ऋतिक घर पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। परिवार के लोग अपने काम में लग गये और इसी बीच मासूम ऋतिक घर से निकल आया, और कुछ दूर बह रही रामगंगा में उतर गया। बहाव तेज होने के कारण वह काफी आगे निकल गया। गांव के अन्य लोगों ने यह देखा तो उसे बचाने वो भी पानी में कूद गए। तकरीबन आधा घंटे बाद बमुश्किल ऋतिक को निकाला गया। परिजन उसे निजी डाक्टर के पास ले गए। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
