बदायूॅं जनमत। मंगलवार रात हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर माँ-बेटे की मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बा उसावां के वार्ड संख्या तीन निवासी आशाराम ने बीते दिनों अपना नया घर बनवाया था। लगभग 20 दिन पहले वह परिवार समेत यहां शिफ्ट हुए थे। पेशे से किसान आशाराम का घर खेतिहर इलाके में है। घर के चारों तरफ जानवरों की घुसपैठ रोकने के लिए लोहे के तार से बाड़ाबंदी की गई थी। पास से ही हाइटेंशन लाइन भी गुजर रही है। रात को अचानक एचटी लाइन का तार टूटकर इस बाड़ाबंदी पर जा गिरी। और पूरे मकान में करंट दौड़ गया। बताया जाता है कि आशाराम की पत्नी राजेंद्री करीबन रात डेढ़ बजे टायलेट जाने को उठीं और बाहर की तरफ गईं। इसी दौरान बाड़ाबंदी का तार उनके हाथ से टच हो गया और वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे वह चीखकर वहीं गिर गई। मां की चीख सुनकर बेटा उमेश (35) जाग गया और मां को बचाने के लिए दौड़ा। इससे वह भी करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर हादसे के बाद परिजन व ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई, जिसके बाद दोनों के शव हटाए गए। मां-बेटे की मौत से आधी रात को हुए हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों में पावर कारपोरेशन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिए हैं।
इस संबंध में उसावां थानाध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में मां बेटे की मौत हुई है। फिलहाल दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।