बदायूॅं जनमत। सुरक्षा उपकरण न होने के कारण विद्युत संविदा कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कार्य करते रहते हैं। कर्मचारी अपनी जान को गवां देते हैं या फिर अपंग हो जाते हैं। बता दें कि विगत 19 जनवरी को विद्युत उपकेंद्र इस्लामनगर ग्रामीण पर कार्यरत संविदा कर्मचारी अल्हामैहर कार्य करते समय हवाई करंट की चपेट में आने पर बुरी तरह झुलस गया था। जिसके एक हाथ व एक पैर इलाज के दौरान काटा गया था। अभी वो स्वास्थ्य भी नहीं हुआ था कि आज एक और संविदा कर्मचारी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
विद्युत उपकेंद्र इस्लामनगर ग्रामीण के गांव छीतरपुर मेहरौला के पास अतर सिंह पुत्र नवल किशोर लाइनमैन अल्लैहपुर फीडर पर लाइन अनुरक्षण का कार्य करते हुए दोपहर करीब 12 बजे अचानक लाइन में हवाई करंट दौड़ जाने से खंबे से नीचे गिर गया। वहीं ग्रामीण उसे तुरंत ही उठाकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथी कर्मचारियों ने मृतक संविदा कर्मचारी के परिजनों को व उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष को सूचना दी। सूचना पर मृतक संविदा कर्मचारी के परिजन अस्पताल पहुंच गये। जिससे संविदा कर्मचारी के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने पंहुच कर घटना से दूरभाष पर अधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि से पहले मुआवजा की धनराशि व मृतक आश्रित को नौकरी दिलाने की मांग की।
उधर घटना की सूचना पर थाना इस्लामनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।