बदायूँ जनमत। महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने आए MBBS थर्ड ईयर के पांच छात्र डूब गए। इनमें से दो छात्रों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं तीन छात्र अभी भी लापता हैं। गोताखोरों की मदद से लापता छात्रों की तलाश की जा रही है। बाहर निकाले गए दोनों छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है और उसका ICU में इलाज चल रहा है।
पांचों छात्र शुक्रवार रात करीब 1 बजे कछला घाट पर नहाने के लिए आए थे। तभी अचानक सभी छात्र डूबने लगे। उनके चीखने-चिल्लाने पर आस-पास स्नान कर रहे लोगों की उन पर नजर पड़ी। इस पर कुछ लोगों ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी।
राजस्थान के भरतपुर में रहने वाले अंकुश (23) और गोरखपुर के प्रमोद यादव (22) को बचा लिया गया है। वहीं हाथरस के रहने वाले नवीन सेंगर (22), बलिया के पवन यादव (24) और जौनपुर के जय मौर्य (26) की गंगा में गोताखोरों से तलाश कराई जा रही है।
गंगा से बच कर बाहर आए छात्र अंकुश ने बताया, ”हम लोग बोट से नदी में घूम रहे थे। तभी सभी लोग गंगा में उतरने के लिए बोलने लगे। हम सभी लोग वहीं बीच गंगा में उतर गए। इसी बीच एक दोस्त तैरते-तैरते बीच में चला गया। वह अचानक डूबने लगा। खुद को बचाने के लिए उसने चिल्लाना शुरू किया, तो हम लोग भी उसके पास पहुंचे। वहां पहुंचकर हम लोग भी डूबने लगे। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर एक भइया ने हमारी मदद की। इसके बाद मैं और मेरा 1 एक दोस्त तो बाहर आ गया, लेकिन 3 लोग पानी में नीचे चले गए।
छात्रों की तलाश के लिए SDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है। गंगा में स्नान करने पहुंचे दूसरे लोगों ने बताया, ”हम लोग यहां कछला घाट पर नहा रहे थे। महाशिवरात्रि होने की वजह से यहां काफी भीड़ थी। जो छात्र डूबे हैं, वे घाट से करीब 200 मीटर की दूरी पर नहा रहे थे। वहां ज्यादा लोग नहीं थे। इनमें से कुछ लोग बीच गंगा में नहाने चले गए थे। तभी उनमें से एक छात्र डूबने लगा। उसी को ये लोग बचा रहे थे। बचाने के चक्कर में 1-1 करके सभी लोग डूबते चले गए। जो थोड़ा घाट के पास थे, उनको तो बचा लिया गया। लेकिन, जो बीच में थे वो लोग बह गए।”
मामले में डीएम मनोज कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द लापता बच्चों को बाहर निकाल लिया जाए। जो 2 छात्र बाहर आए हैं उनमें से एक छात्र का इलाज चल रहा है। वहीं दूसरा छात्र ठीक है। वो मेडिकल कॉलेज में जांच होने के बाद हमारे साथ मौके पर मौजूद है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में साल 2019 बैच के छात्र जय, हाथरस के नवीन सेंगर और पवन प्रकाश समेत 5 छात्र गंगा स्नान को गए थे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि तीनों छात्रों की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, तहसीलदार करणवीर सिंह गंगाघाट पहुंचे।