बदायूॅं जनमत। सोमवार शाम तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा घायल हुआ है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया।
अलापुर थाना क्षेत्र के सखानूं पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। थाना मूसाझाग इलाके के गुरगांव निवासी चुन्नीलाल (38) पुत्र चितान अपनी पत्नी मार्गश्री के साथ अलापुर में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। साथ में उनका बेटा भूपेंद्र (10) भी था। रास्ते में सखानू पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दूर जा गिरे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं बस चालक मौके से भाग निकला। पुलिस तीनों को सरकारी जीप से जिला अस्पताल लेकर पहुंची, यहां डाक्टर ने चुन्नीलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं मार्गश्री को राजकीय मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान मार्गश्री की मौत हो गई। इधर, घायल भूपेंद्र का इलाज चल रहा है। अलापुर के इंस्पेक्टर क्राइम गुरुदेव सिंह ने बताया कि हादसे में दंपति की मौत हुई है।
