बदायूँ जनमत। बीती रात एमएफ हाइवे पर गौवशों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें आधा दर्जन गौवंश घायल हो गये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बाद ग्राम प्रधान, सचिव व थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर तीन मृत गौवंशों को रात में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया। दो घायल गौवंशों को उपचार के बाद मरौरी की गोशाला में भेज दिया।
गुरुवार की रात साढ़े दस बजे के करीब एमएफ स्टेट हाईवे पर ग्राम मिलकिया के पास हाईवे पर मौजूद आधा दर्जन गौवंशों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद म्याऊँ ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरौरी मझरा मथना के प्रधान आदेश राजपूत, सचिव दिग्विजय सिंह, थाना पुलिस व पशु चिकित्सक के साथ मौके पहुँचे। जहां दो घायल गौवंशों को उपचार के बाद मरौरी की गौशाला भेज दिया। वहीं तीन मृत गौवंशों को रात्रि में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया। लगभग चार साल पहले भी ग्राम मरौरी के पास हाईवे पर कई गौवंशों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था ।
