स्वास्थ्य अधिकारी लखनऊ में सम्मानित, कार्यशाला के दौरान मिशन निदेशक ने कार्य को सराहा

स्वास्थ्य

सम्भल जनमत। नियमित और कोविड टीकाकरण में बेहतर काम करने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और वैक्सीन मैनेजर को लखनऊ में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की कोशिशों को सराहा।
प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में राज्य के अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारी शामिल हुए थे। सम्भल जिले से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. संतोष कुमार, वैक्सीन मैनेजर अरशद रसूल को बुलाया गया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने अन्य अफसरों के साथ जिलों के काम की समीक्षा की। यहां नियमित व कोविड टीकाकरण को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. संतोष कुमार, वैक्सीन मैनेजर अरशद रसूल को प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
नियमित टीकाकरण के महानिदेशक डाॅ. मनोज शुक्ल, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. अजय गुप्ता, यूएनडीपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अहमद अब्बास आगा, डब्ल्यूएचओ राज्य प्रतिनिधि डाॅ. प्रफुल्ल वाष्र्णेय आदि ने समीक्षा की थी। इसमें पाया गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों ने इलेक्ट्राॅनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन), और कोविन के जरिए वैक्सीन, कोल्ड चेन प्रबंधन के साथ सफल वैक्सीनेशन कराया है। इसलिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *