सऊदी अरब में नजर आया ईद का चांद: भारत में शनिवार की होगी ईद, तैयारियां हैं जोरों पर 

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली जनमत। दिल्ली सहित देशभर में ईद की तैयारियां जोरों पर है, लेकिन मुख्य तौर पर यह सवाल अहम है कि आखिर ईद किस दिन होगी? आमतौर पर सऊदी अरब में एक दिन पहले रमजान शुरू होता है और ईद भी एक दिन पहले मनाई जाती है। अगर इस आधार पर देखा जाए तो शनिवार के दिन ईद मनाई जाने की देशभर में संभावना है क्योंकि सऊदी अरब में ईद का चांद दीदार हो गया है और वहां पर जुम्मे के दिन ईद मनाई जाएगी। वहीं, दूसरी ओर भारत में भी ईद शनिवार या फिर रविवार को मनाई जाएगी. इस बार बड़ी संभावना है 21 तारीख यानी जुम्मे के दिन ईद का चांद नजर आएगा और शनिवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी।

ईद के दिन क्या करें, कैसे मनाएं ईद .?

रमजान के रोजे रखने के बाद अल्लाह की ओर से ईद की खुशियां इनाम के तौर पर दी गई है। यही कारण है ईद के दिन रोजा रखना हराम है। ईद के दिन खुशी मनाने और खुशियां बांटने का हुक्म दिया गया है। यही कारण है कि ईद की नमाज से पहले हर मुसलमान को आदेश दिया गया है कि वह गरीबों में सदक़ा तुल फितर बांटते ताके सभी लोग ईद की खुशी में शामिल हो सके। ईद की खुशियां सभी के साथ बांटने का आदेश दिया गया है। तमाम दोस्तों, रिश्तेदार, मोहल्ले वालों और देशवासियों को घर बुला सकते हैं। उनके घर पर जा सकते हैं। एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने के लिए कहा गया है।

ईद की नमाज कैसे और कहां अदा करें

ईद की नमाज ईदगाह में यानी के अपने मोहल्ले और शहर से बाहर जाकर अदा करने का आदेश है। ऐसा करना हजरत मोहम्मद का तरीका और सुन्नत है, अगर यह संभव ना हो तो शहर या गांव की जामा मस्जिद में या फिर मोहल्ले की जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा करनी चाहिए। एक रास्ते से ईद की नमाज अदा करने के लिए जाएं और दूसरे रास्ते से वापस आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *