खेत की जुताई करते समय किसान की मौत; गड्ढे में ट्रैक्टर पलटाने से दबकर गई किसान की जान

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। बिल्सी थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। रायपुर बुजुर्ग गांव में एक किसान की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई। 45 वर्षीय वीरेंद्र मंगलवार को अपने खेत में जुताई कर रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर का पहिया 5 फीट गहरे गड्ढे में चला गया। ट्रैक्टर पलट गया और वीरेंद्र उसके नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मेहनत के बाद वीरेंद्र को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। उन्हें तुरंत बिल्सी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार सुबह उपचार के दौरान वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया।
बिल्सी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वीरेंद्र अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं। बड़े बेटे की उम्र 18 वर्ष है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। वीरेंद्र की अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *