बदायूं- पैर फिसलने से तालाब में गिरे युवक की तालाब में डूबकर मौत, पोस्टमार्टम को भेजा शव

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। तालाब किनारे खेतिहर इलाके में गया एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। गांव वालों के प्रयास से बमुश्किल शव को निकाला गया। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा बिनावर थाना क्षेत्र के गांव पलिया झंडा में हुआ। यहां रहने वाला वीरपाल (31) पुत्र भूरेलाल मंगलवार को खेतिहर इलाके में गया था। वहां तालाब के पास पहुंचने पर अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। बताया जाता है कि वीरपाल को तैरना नहीं आता था। नतीजतन कुछ देर उसने पानी में हाथ-पांव मारे तो पास में ही खेल रहे बच्चों ने उसे डूबता देख शोर मचा दिया। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर जा पहुंचे और तालाब में छलांग लगा दी। ताकि उसे बचाया जा सके। इधर, इन्हीं बच्चों ने घर पहुंचकर वीरपाल के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी तो परिजन भी रोते बिलखते तालाब किनारे जा पहुंचे।
गांव वालों के साथ परिजन भी तालाब में उतरे और वीरपाल की तलाश शुरू कर दी। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद शव को बाहर लाया गया। परिजन उसे निजी डॉक्टर के पास ले गए, वहां डॉक्टर ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *