बदायूॅं जनमत। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टूटने पर निंदा की है। उन्होंने कहा उझानी में मूर्ति को जिन असामाजिक तत्वों ने तोड़ा है, यह बेहद निंदनीय है। जो लोग भारत के संविधान में विश्वास नहीं करते है, यह ऐसे लोगों की ही साजिश हो सकती है। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं, जिन लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है, उन पर एनएसए के साथ साथ कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही तत्काल प्रशासन ससम्मान बाबा साहब की नई मूर्ति की स्थापना कराए अन्यथा हम व्यक्तिगत खर्चे से बाबा साहब की मूर्ति लगवाएंगे।
