छात्रा के धर्म परिवर्तन कर विवाह मामले में बालिग – नाबालिग पर परिजन और प्रशासन में टकराव

उत्तर प्रदेश

बरेली जनमत। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से खुलासा हुआ कि बरेली के जामियातुज जहरा इमाम अहमद रजा अकादमी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने धर्म परिवर्तन कर विवाह कर लिया है। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। अब मामला छात्रा के बालिग और नाबालिग होने पर फंसा है। जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां से मिल कर छात्रा के परिवार ने मदद की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि छात्रा 16 वर्ष की है। वह साले नगर थाना किला ज़िला बरेली की रहने वाली है।
छात्रा के परिजनों ने कल बृहस्पतिवार को जमात रज़ा ए मुस्तफा मुख्यालय दरगाह आला हजरत पहुंच जमात के उपाध्यक्ष सलमान हसन खान से मुलाकात कर बताया उसकी लड़की नाबालिक है। जिसकी जन्मतिथि 9/8/2007 है। इसके साक्ष्य भी उसके पास मौजूद थे। लेकिन, पुलिस द्वारा उन साक्ष्यों को न मानते हुए फर्जी मेडिकल कराकर छात्रा को बालिग साबित कर लड़के के हवाले कर दिया गया है। इस संबंध में सलमान मियां ने परिवार को हर मुमकिन मदद का आश्वासन दिया है।
वहीं सलमान मियां ने मोइन खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से मिलकर मोइन खान ने पुनः विवेचना कराने की मांग के साथ बच्ची को उसके परिवार के सुपुर्द कराने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा हमारी एक मांग ये भी है जो लोग इस तरह के गैर कानूनी तरीके से विवाह वा धर्म परिवर्तन करा रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से शाईबउद्दीन रजवी, असलम खान, जुबैर नबी, मौलाना आरिफ, अब्दुल कासिम, सलमान खान, मुहम्मद कमर, राकी उद्दीन, फरहत हुसैन, जफर रज़ा, हाफिज इश्तियाक, इरशाद रज़ा, शफीक रज़ा, बिलाल रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *