बदायूँ जनमत। बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। नहाते समय युवक गहरे पानी की चपटे में आ गया। इसके बाद वो डूबने लगा, जब तक गोताखोर उसे बचाते, तब तक युवक की सांसें थम चुकी थी। गोताखोर उसका शव निकालकर बाहर लाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हादसा सहसवान कोतवाली इलाके के धापड़ गांव में स्थित गंगाघाट पर हुआ। सहसवान के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी दिनेश (30) पुत्र वेद प्रकाश अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान को वहां गया हुआ था। बताया जाता है कि दिनेश समेत उसके दोस्त गंगा में उतरने के बाद उछलकूद करने लगे। इसी दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा।
दिनेश को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद गोताखोर भी गंगा में कूद गए। गोताखोरों ने तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और सीधे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।