बदायूँ जनमत। सदर नगर पालिका सीट से समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी फात्मा रजा को जिला बार व जिला सिविल बार अधिवक्ताओं का समर्थन मिला है। शनिवार को चेयरमैन पद की प्रत्याशी फात्मा रजा के पति पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जिला बार व जिला सिविल बार मे अधिवक्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने फात्मा रजा के पिछले कार्य की उपलब्धियों को बताया, साथ ही मौजूदा समय मे शहर का हालातों के बारे में भी बात की। दोनों ही बार के अधिवक्ताओं ने फात्मा को अधिक से अधिक वोट देकर चेयरमैन बनाने का आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में शहर के हालात नर्क से भी बुरे हो चुके हैं। पालिका द्वारा लोगों पर फर्जी तरीके से वाटर टैक्स, हाउस टैक्स लगा दिया गया है। जिससे हर वर्ग का व्यक्ति प्रभावित है, यदि फात्मा चेयरमैन बनती हैं तो अमीरों का हाफ और गरीबों का टैक्स माफ होगा, यह मेरा वादा है। उन्होंने फात्मा रजा को जिताने के लिए 11 मई को अधिक से अधिक रिक्शा चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की है।
इस मौके पर एड.त्वरित माथुर, एड.जयंत माथुर, एड.महिपाल सिंह, एड. प्रणव मिश्रा, एड. पवन कुमार गुप्ता, एड. होते लाल मौर्य, एड.मुकुल प्रताप सिंह, एड.दुर्गेश पाल, एड.मुकेश यादव, एड.विपिन यादव, एड.उपदेश गुर्जर, एड.जितेंद्र सिंह, एड.गौरव महेश्वरी, एड.सतीश चंद्र गुर्जर, एड. रोहताश सक्सेना, एड.अशोक कुमार सिंह, एड.कौशल गुप्ता, एड. अरविंद पाराशरी, रामेन्द्र रेंदड़ आदि मौजूद रहे।