बदायूँ जनमत। बिसौली कोतवाली की दबतोरी चौकी प्रभारी वारिस खान समेत वहां तैनात सिपाहियों पर आरोप है कि उन्होंने एक युवक को राह चलते अवैध हिरासत में रखते हुए जमकर पीटा।
आरोप है कि मोटी रकम लेकर पुलिस ने युवक को रिहा भी किया। रविवार शाम परिजनों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जानकारी पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने भी अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का बयान दर्ज किया है। माना जा रहा है कि आरोपी पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी अफसरों ने शुरू कर दी है।
बिसौली इलाके के लक्ष्मीपुर गांव में रहने वाला तनवीर को उसके परिवारों के लोगों ने रविवार शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत काफी गंभीर थी। जिस्म पर चोटों के तमाम निशान थे।
बकौल तनवीर वह जंगल की तरफ से लौट रहा था और गांव के पास एक होटल पर चाय पी रहा था। इसी दौरान दबतोरी चौकी प्रभारी बारिश खान कुछ सिपाहियों को लेकर वहां आ धमका और तनवीर को उठाकर अपने साथ ले गया। जबकि चौकी ले जाकर उस पर सितम किए गए।
आरोप है कि परिवार के लोगों समेत पत्नी उसे छुड़ाने चौकी पहुंची तो वहां पुलिसकर्मियों ने पत्नी के साथ भी जमकर अभद्रता कर डाली। यहां तक कि उसके पेट में लात भी मारी गई। आरोप यह भी है कि मोटी रकम वसूल कर पुलिसकर्मियों ने उसे रिहा कर दिया। जबकि परिजन बिगड़ती हालत देखकर उसे सीधे जिला अस्पताल ले आए। यहां एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने मामले की जानकारी पर अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया और एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी।
पीड़ित ने बताया कि इलाके के ही गांव से पिछले दिनों भैंस चोरी हुई थी। पुलिस जब उसे पकड़ने आई तो चोरी का सही आरोपी उसके सामने जीप में ही बैठा हुआ था। जबकि पुलिस भैंस चोरी का आरोपी तनवीर को बनाने की फिराक में थी।
एसपी देहात ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। युवक के साथ बर्बरता तो की गई है। इसलिए चौकी प्रभारी वारिस खान समेत दो सिपाही सस्पेंड किये गए हैं। इस मामले में विभागीय जांच शुरू कराई गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।