बदायूँ जनमत। पैतृक जमीन की रंजिश के चलते चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद हुई मारपीट में एक भाई की मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने चचेरे भाई-भतीजों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजरिया थाना क्षेत्र के विचोला पट्टा जामनी पैतृक जमीन को लेकर चचेरे भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट इतनी बढ़ी कि एक युवक की जान तक चली गई।
शनिवार रात को महावीर पुत्र बदन सिंह एवं सोमबीर पुत्र झम्मन सिंह के बीच पैतृक जमीन को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद महावीर शराब पीकर सोमबीर से गाली गलौज करने लगा। जिस पर सोमबीर और उसके दोनों लड़कों को यह बात नागवार गुजरी। सोमबीर अपने दोनों पुत्रों के साथ मिलकर महावीर की पिटाई कर दी। महावीर की पिटाई होते ही अचानक महावीर जमीन पर गिर पड़े। पिटाई के बाद महावीर की मृत्यु हो गई।
महावीर की मौत की सूचना से परिजनों में खलबली मच गई । महावीर की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । परिजनों ने सोमबीर व दोनों पुत्रों पर पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है। सोमबीर घटना के बाद से ही गांव से फरार हो गया परिजनों के मुताबिक महावीर ने सोमबीर की डेढ़ बीघा जमीन का बैनामा करा लिया था जिसके रुपए भी नहीं दिए हैं।
महावीर शराब का आदी था इससे पहले भी कई बार झगड़ा हुआ था। लेकिन पुलिस तक बात पहुंचने से पहले ही समझौता हो जाता था। थानाध्यक्ष मुजरिया राजेश कौशिक ने बताया कि घटना की अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।