बदायूॅं जनमत। राजकीय मेडीकल कालेज में एक विवाहिता के शव को छोड़कर उसके ससुरालियों के फरार होने का आरोप लगाते हुए मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता वज़ीरगंज निवासी अतिराज की बहन दीपमाला का विवाह अशोक कुमार निवासी ग्राम दौलतपुर गोटिया थाना वजीरगंज के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 2008 में हुआ था। शादी में अपनी सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया गया था। आरोप है कि एक साल पूर्व से उसकी बहन का पति, सास, ससुर उसके साथ अकसर मारपीट करते रहते थे। उन लोगों को काफी समझाने का प्रयास करने के बाबजूद नहीं वह नहीं माने। बीते दिन उसकी बहन ने मोबाइल द्वारा सूचना दी थी कि कल अशोक और सास ससुर ने मेरे साथ मारपीट की है। बृहस्पतिवार को दोपहर लगभग 1.30 बजे मोबाइल से हालत गंभीर होने की सूचना मिली। बताया गया कि दीपमाला की तबियत खराब हो गई है और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मायका पक्ष जब वहां पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद ससुराल पक्ष शव छोड़कर फरार हो गया। मृतका के भाई ने वजीरगंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बदायूॅं जनमत। दातागंज क्षेत्र के गांव पापड़ के पंचायत घर के पीछे झाड़ियां में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत घर में किसी की बारात आई थी, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।