प्रधानमंत्री द्वारा जाति जनगणना कराने की घोषणा पर कांग्रेसी खुश, बांटी मिठाई

राजनीति

बदायूॅं जनमत‌। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जाति जनगणना कराय जाने की घोषणा करने पर कांग्रेसियों ने जश्न मनाया है। उन्होंने इसे राहुल गांधी की जीत बताया। जिसके बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अकबर डम्पी सकलैनी व उनके कार्यकर्ताओं ने ककराला में मिठाई वितरण की, उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण आदेश नहीं यह एक ऐतिहासिक जीत का उत्सव है। जिसकी नीम राहुल गांधी ने रखी थी। जातिय जनगणना को लेकर जो आवाज राहुल गांधी ने संसद में उठाई वह आज पूरे देश की आवाज बन चुकी है। भाजपा सरकार को जो आज झुकना पड़ा है वह राहुल गांधी की इच्छा शक्ति और जनता के साथ उनके रिश्तों का प्रमाण है। यह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है यह अधिकार और हिस्सेदारी की बात है। कांग्रेस ने साबित किया है गिनती के बिना बराबरी नहीं, अब समय है इस जीत को जनता के बीच में लेकर जाने का, जिसको लेकर कांग्रेसी हर गली में मिठाई बाटेंगे।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष तौसीफ सकलैनी, तसगीर आलम, मरगूब अहमद आदि मौजूद रहे।     

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *