खुलासा: गैर जिले में नौकरी करना चाहता था युवक इसलिए अपने अपहरण की गड़ी झूठी कहानी

अपराध

बदायूँ जनमत। सहसवान कोतवाली इलाके से दो दिन पहले कथित तौर पर अगवा हुए युवक को पुलिस व सर्विलांस सेल ने सकुशल बरामद कर लिया है। युवक ने खुद ही अपने अपहरण की झूठी कहानी को गड़ा था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस झूठी सूचना देकर गुमराह करने के मामले में कार्यवाही कर रही है। हालांकि इससे पहले पुलिस ने उसे परिजनों को विधिक प्रक्रिया के तहत सकुशल सौंप दिया।
सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद निवासी अनमोल ने बीती 23 दिसंबर को अपनी मां कविता को कॉल करके सूचना दी कि चार पहिया वाहन सवार कुछ लोग उसे जबरदस्ती वाहन में डालकर ले जा रहे हैं। इसके बाद अनमोल का नंबर स्विच ऑफ आने लगा। मामले की जानकारी लेकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने युवक बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल को भी जुटा दिया।
उधर इंस्पेक्टर सहसवान विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि युवक का कहना है कि वह गैर जिले में जाकर नौकरी करना चाहता था लेकिन परिजन उसे बाहर नहीं जाने दे रहे थे। इस कारण उसने अपने अपहरण का ड्रामा रचा था। हालांकि उसके बयानों में किस हद तक सत्यता है इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल उसे परिजनों को सौंपने के साथ पुलिस को गुमराह करने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *