बदायूॅं जनमत। जिले में एएनटीएफ यूनिट और बिनावर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी। बिनावर थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के नजदीक ट्रक और कार सवार पांच तस्कर पकड़े गए। उनके पास से 1.30 करोड़ रुपये की 12 किलो अफीम बरामद हुई है। वह माल ढोने की आड़ में अफीम तस्करी कर रहे थे। आरोपियों से 2.36 लाख रुपये नकद मिले हैं।
सोमवार सुबह करीब दस बजे एएनटीएफ यूनिट और बिनावर पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में झारखंड से अफीम की बड़ी खेप लाई जा रही है। इससे एएनटीएफ यूनिट बरेली से ट्रक के पीछे लग गई। इधर से बिनावर पुलिस ने शनि मंदिर के नजदीक ट्रक की घेराबंदी कर दी। इस संयुक्त कार्रवाई में पांच तस्कर पकड़े गए।
आरोपियों में झारखंड का शमीम अंसरी खुद ट्रक मालिक है और खुद ही ट्रक चलाता है। वह जमशेदपुर से लोहा लेकर गाजियाबाद आता है। उसी के साथ झारखंड से अफीम तस्करी कर रहा था। उसके साथ पकड़े गए विकास राजपूत, वीरेंद्र पाल, साजिद हुसैन और शमशुल हक बरेली के रहने वाले हैं। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्हें जेल भेजा गया है।