बदायूॅं जनमत। लापता ई-रिक्शा चालक का शव रविवार दोपहर बदायूं-मेरठ हाईवे किनारे एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला। उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। जब नजदीकी खेत वालों ने मकान से दुर्गंध आती महसूस की तो पुलिस को सूचना दी।
थाना मुजरिया के ग्राम सगराय निवासी सत्यवीर उर्फ बंटू (17) पुत्र कुंवरपाल चार फरवरी को ई-रिक्शा समेत लापता हो गया था। वह उस दिन सवारियां लेकर मुजरिया चौराहे तक आया था लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा। परिवार वाले देर रात तक उसको तलाश करते रहे। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो थाने गए और सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मुजरिया चौराहे से लेकर सहसवान तक तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी लेकिन किसी कैमरे में ई-रिक्शा चालक नहीं दिखा। पुलिस को इतना पता चला कि एक व्यक्ति को ई-रिक्शा पर बैठाकर सत्यवीर सहसवान मार्ग पर गया था।
दो दिन पहले परिवार वालों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया था और प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शनिवार सुबह उसका ई-रिक्शा इस्लामनगर मार्ग पर खाई में पड़ा मिल गया। इसके बाद पुलिस ने छानबीन और तेज कर दी।
रविवार दोपहर मुजरिया चौराहे से कुछ दूर बदायूं-मेरठ हाईवे किनारे एक निर्माणाधीन मकान में सत्यवीर का शव पड़ा मिला। नजदीकी खेत मालिकों ने पुलिस को इस आशय की सूचना दी। सूचना पर इंस्पेक्टर रेनू सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गईं। बाद में एसपी देहात राम मोहन सिंह भी आ गए। बताया जा रहा है कि चालक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई। शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा था। इससे माना जा रहा है कि चालक की लापता होने वाले दिन को ही हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लापता ई-रिक्शा चालक का शव एक निर्माणाधीन मकान में मिला है। उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है। कुछ लोगों पर शक है। उनकी तलाश चल रही है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
– राम मोहन सिंह, एसपी देहात