बदायूॅं जनमत। खेत पर घात लगाए बैठे दबंगों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दबंग उन्हें मृत जानकर छोड़ कर चले गए, काफी देर बाद होश में आने पर उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खेत के बंटवारे को लेकर दबंग लोग पत्रकार के जानी दुश्मन बन बैठे। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोता खेल निवासी पत्रकार इक़्तेदार उद्दीन उर्फ गुड्डू पुत्र नासिर उद्दीन आवाम ए हिंद अखबार के ब्यूरो चीफ हैं। वह रोज़ाना की तरह आज सुबह भी अपने बाग में घूमने को गये थे। वहां जमीन को लेकर रंजिश रखने वाले सोहैल, आमिर, पप्पू, मंसूर व कुछ अज्ञात लोग पहले से घात लगाए बैठे थे। जिन्होंने झगड़ा करने के उद्देश्य से विवादित भूमि में पानी छोड़ रखा था। पत्रकार इक़्तेदार उद्दीन ने जब पानी बंद करने को कहा तो सभी ने एक राय होकर उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पत्रकार लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गए, उन्हें मृत समझकर सभी दबंग मौके से चले गये। काफी देर बाद जब पत्रकार इस इक़्तेदार उद्दीन को होश आया तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और एम्बुलेंस की मदद से पुलिस ने घायल पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं पत्रकार इक़्तेदार उद्दीन की मांग है कि पुलिस सभी दबंगों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करे।