बदायूॅं जनमत। बुधवार को पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक के पास से स्मैक बरामद हुई है। बरामद माल की कीमत तकरीबन 30 लाख के आसपास है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं अब उसका चालान करके कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। जबकि आरोपी के दो साथी फरार हैं।
एसएचओ दातागंज गौरव विश्नोई ने बताया चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 22 हजार 25 रुपये समेत एक चाकू बरामद हुआ। इस पर उसे थाने लाया गया। उसके पास एक थैला भी था, जिसे खोलकर देखा तो उसमें नशीला पदार्थ था। नार्कोटिक्स टीम से सैंपल चेक कराया तो वो पदार्थ स्मैक निकला। तौल करने पर बरामद माल का वजन 155 ग्राम निकला। इसकी कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राधाकृष्ण उर्फ मटरू निवासी गांव फिरोजपुर बझा कोतवाली दातागंज बताया।
आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसके भाई अनिल व सुधीर बरेली जिले के एक तस्कर से यह माल लाते हैं और फिर तीनों भाई उसे रिटेल में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। पुलिस के मुताबिक बरेली का तस्कर कौन है इसके बारे में जानकारी बाकी के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मिलेगी। तभी उसे भी पकड़ा जाएगा।
