बदायूॅं जनमत। पर्यावरण प्रदूषण, वैश्विक तापवृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) और बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए, दावत-ए-इस्लामी इंडिया के सामाजिक सेवा संस्थान गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन ने पौधा लगाना है, पेड़ बनाना है के संकल्प के साथ पौधरोपण अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत सहसवान नगर के विभिन्न स्थानों जैसे शाहबाजपुर चौकी, कब्रिस्तान, ईदगाह आदि पर पौधरोपण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं है, बल्कि उन्हें पेड़ बनाना और उनकी देखभाल करके एक हरा-भरा और सुरक्षित भारत बनाना है। टीम के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि वो इस मुहिम का हिस्सा बने और अपने घर, मोहल्ले, गांव या संस्था में एक पौधा अवश्य लगाएं और प्रकृति को बचाएं। उस्मान साहिब ने कहा कि इस अभियान के तहत पौधारोपण कर गिनती बढ़ाना नहीं है बल्कि जो पौधा लग रहा है उस पौधे को पेड़ बनाने की भी अहम जिम्मेदारी है।
इस मौके पर काशिफ अली खान, एडवोकेट आसिम अली, उस्मान साहिब रज़ा, मुहम्मद अजीम, मोहम्मद मोनिस, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद साकिब, कांस्टेबल कपिल गौतम, कांस्टेबल रवि बिलियन आदि मौजूद रहे।
